कानपुरः गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों हुई फाइनेंस कंपनी मालिक गोपालपुरी की हत्या में पुलिस भाड़े के कातिलों का काम मान रही है. वहीं डीसीआरबी का डाटा लिया जा रहा है ताकि पुलिस हत्यारों तक जल्द से जल्द पहुंच सके. आधा दर्जन संदिग्धों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
कानपुर: भाड़े के अपराधी हो सकते हैं कंपनी मालिक के हत्यारे - गोविंद नगर थाना
कानपुर जिले के गोविंद नगर लेबर कॉलोनी स्थित फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में घुसकर मालिक जय गोपालपुरी की दो बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. पुलिस इसे भाड़े के कातिलों का काम मान रही है. वारदात की जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को कानपुर जिले के कई थानों में भेज दिया गया है.
गोविंद नगर थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा ने बातचीत में बताया कि परिजन अपनी जान का खतरा बता रहे थे. उनकी सुरक्षा के लिए दो सुरक्षाकर्मी घर के बाहर तैनात कर दिए गए हैं. दिवंगत जय गोपाल पुरी की असिस्टेंट जिले की बर्रा सात निवासी रत्ना शुक्ला तीन दिन से अपने घर में नहीं हैं. आखिरी समय उन्हें जय गोपाल पुरी के घर पर देखा गया था.
पुलिस का मानना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद पैदल दो बदमाश भागे थे. उनके अन्य साथी थे जो घटनास्थल से थोड़ी दूर पर खड़े हुए थे. वहीं से सभी फरार हो गए. बता दें कि बीते दिनों गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक फाइनेंस कंपनी के मालिक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी.