कानपुर : बर्रा थाना क्षेत्र के मर्दनपुर में रहने वाला एक हिंदू परिवार पलायन करने के लिए मजबूर है. पलायन करने वाले परिवार ने अपने मकान के बाहर मकान बिकाऊ है श्लोगन लिखे हुए पोस्टर चस्पा किए हैं. मकान की दीवार पर एक और पोस्टर चस्पा किया गया है, जिसमें लिखा है कि 'आदरणीय मुख्यमंत्री जी असुरक्षा के कारण हम परिवार सहित पलायन करने को मजबूर हैं'.
आरोप है कि पीड़ित परिवार को हिंदू धर्म छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित परिवार के सदस्य ऋतिक वर्मा उर्फ ऋतिक बजरंगी ने ईटीवी भारत को बताया कि वह बजरंग दल से जुड़ा हुआ है. मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए कई बार जान से मारने की धमकी मिली है.
जान से मारने और धर्म बदलने के लिए लगातार मिल रही धमकी के कारण ऋतिक बजरंगी और उनका परिवार घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर है. ऋतिक ने बताया कि कुछ दिन पहले अनीस अली उर्फ कल्लू ठेकेदार, शहंशाह आलम, मेहरुखान, मोहम्मद साहील उर्फ गोल्डी, हसन मोहम्मद व बड़कऊ ने उन्हें गला काटकर जान से मारने की धमकी दी थी.