उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में चलती ट्रेन के ऊपर गिरी हाईटेंशन लाइन, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान - Kanpur Central Station

etv bharat
ट्रेन के ऊपर गिरी हाईटेंशन लाइन

By

Published : Sep 15, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 3:25 PM IST

13:33 September 15

कानपुर में झांसी इंटरसिटी ट्रेन के ऊपर हाईटेंशन का तार गिरा

कानपुर:झांसी इंटरसिटी गुरुवार को कानपुर सेंट्रल से चलकर लखनऊ जंक्शन जा रही थी. इसी दौरान ट्रेन के ऊपर रेलवे की हाईटेंशन लाइन टूट कर गिर गई. हाईटेंशन लाइन गिरने पर इतनी जोर का धमाका हुआ कि यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई.

जानकारी के अनुसार झांसी से लखनऊ जा रही झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने रोजाना के समय पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची. इसके बाद जैसे ही यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना हुई वैसे ही लखनऊ फाटक के पास ट्रेन के ऊपर लगी हाईटेंशन लाइन टूटकर ट्रेन के ऊपर गिर पड़ी. बहुत तेज आवाज के साथ हाईटेंशन लाइन टूट कर ट्रैन पर गिरी. इसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन में सवार यात्रियों ने किसी तरह ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई.

वहीं, सूचना पर पहुंची रेलवे टीम ने हाईटेंशन लाइन जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है. हादसे की वजह से कानपुर से लखनऊ जाने वाली हाईटेंशन लाइन बंद कर दी गई है. जिसके चलते ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है.

ये भी पढ़ेःसीतापुर में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 24 घायल

Last Updated : Sep 15, 2022, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details