कानपुर: राजधानी दिल्ली में आत्मघाती आतंकवादियों की मौजूदगी संबंधी पुख्ता खुफिया सूचनाओं के बाद से दिल्ली में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इंटेलिजेंस इनपुट के बाद कानपुर की पुलिस भी सतर्क हो गई है.
दिल्ली में आतंकवादी रेड अलर्ट के बाद अब कानपुर में भी चप्पे-चप्पे पर हाई सिक्योरिटी - राजधानी दिल्ली में आत्मघाती आतंकवादी
राजधानी दिल्ली में आत्मघाती आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचनाओं के बाद रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया. तो वहीं इंटेलिजेंस इनपुट के बाद कानपुर में भी पुलिस चेकिंग को लेकर सतर्क हो गई है. एसपी ने शॉपिंग मॉल में मौजूद सिक्योरिटी को किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाने की सख्त हिदायत दी.
कानपुर में भी चप्पे-चप्पे पर हाई सिक्योरिटी.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली में हो सकता है बड़ा आतंकी हमला, स्पेशल सेल कर रही है छापेमारी
कानपुर में सतर्कता से चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
- एसएसपी के आदेश के बाद एसपी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने शॉपिंग काम्प्लेक्स, रेलवे स्टेशन और प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
- एसपी पूर्वी गुरूवार को अपनी पुलिस टीम के साथ बड़ा चौरहा स्थिति जेड स्क्वायर शॉपिंग काम्प्लेक्स में चेकिंग करने पहुंचे.
- उनके साथ मौजूद बम निरोधक दस्ते ने मेटल डिडेक्टर से पूरे शॉपिंग मॉल की चेकिंग की.
- एसएसपी ने शॉपिंग मॉल में मौजूद सिक्योरिटी को किसी भी तरह की लापरवाही न बरते जाने की सख्त हिदायत दी.