कानपुर: शहर में पिछले एक माह से अधिवक्ता हड़ताल करते हुए, जिला जज के तबादले की मांग कर रहे थे. इसी क्रम में हाईकोर्ट ने शनिवार शाम को आदेश जारी करते हुए कानपुर के जिला जज संदीप जैन का तबादला लखनऊ कर दिया है. अधिवक्ताओं का कहना है, जिला जज संदीप जैन को लखनऊ में संबद्ध किया गया है. वहीं, इसे बार व लायर्स एसोसिएशन अपने अधिकार की जीत बता रहे हैं. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि की है.
वहीं, अब सोमवार से कचहरी रोजाना की तरह खुलेगी और सारे रुके हुए काम होंगे. दरअसल, इस मामले को लेकर शहर के साथ ही कुछ दिनों पहले प्रदेश भर के बार व लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी कानपुर आए थे. बाकायदा दो दिनों तक प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था और पदाधिकारियों ने कई फैसले लिए थे. उन फैसलों में सबसे अहम फैसला कानपुर के जिला जज का तबादला था.
हाईकोर्ट ने बार व लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को किया था तलब:कुछ दिनों पहले हाईकोर्ट ने इस मामले में बार व लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को तलब किया था. सात जजों की बेंच का आदेश जारी हुआ था, और जब पदाधिकारी हाईकोर्ट पहुंचे थे. तो वहां जजों ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष से कहा था, कि आपको अवमानना के क्रम में जेल भेजा जा सकता है. इसके जवाब में बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा था कि कोई दिक्कत नहीं है मुझे जेल भेज दीजिए. पूरे सूबे में अधिवक्ताओं के इस आंदोलन की जबर्दस्त चर्चा रही. अधिवक्ता बस, एक ही मांग पर अड़े थे कि जिला जज का तबादला किया जाए.