उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में अवैध शराब तो आजमगढ़ में 3 कुंतल गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

कानपुर पुलिस ने तरबूज लदे डीसीएम से अवैध शराब बरामद किया है. इसके साथ ही आजमगढ़ पुलिस ने 2 डीसीएम से 3 कुंतल गांजा बरामद कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

कानपुर में
कानपुर में

By

Published : Apr 12, 2023, 4:01 PM IST

कानपुर/आजमगढ़: कानपुर में पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आजमगढ़ में भी पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

कानपुर के कल्याणपुर थाने के एडीसीपी लाखन सिंह के ने बताया कि बुधवार की सुबह थाना कल्याणपुर पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. इस चेकिंग के दौरान कल्याणपुर पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने एक संदिग्ध डीसीएम को रोककर चेकिंग शुरू किया. इस दौरान दोनों ही टीमों को डीसीएम में लदे तरबूज के बीच से लगभग 250 पेटी अवैध शराब बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने डीसीएम के चालक और परिचालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में चालक ने बताया कि यह शराब पंजाब के मोहाली से बिहार के मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

डीसीएम से 3 कुंतल गांजा बरामदःइसी तरहआजमगढ़ के निजामाबाद थाने की पुलिस व एसओजी टीम ने मंगलवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर फरिहां-निजामाबाद मार्ग पर स्थित शहदुल्लाचक गांव के पास चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान 2 डीसीएम से 3 कुंतल गांजा समेत 2 तस्करों को दबोच लिया. एसओ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इसमें एक डीसीएम पर ऑन आर्मी ड्यूटी लिखा कागज लगा हुआ है. दोनों ही डीसीएम गाड़ियों पर महाराष्ट्र का नंबर दर्ज है. पुलिस दोनों ही तस्करों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- कानपुर में रेप पीड़ित ने खाया जहरीला पदार्थ, 18 दिन बाद पुलिस ने FIR दर्ज की

ABOUT THE AUTHOR

...view details