कानपुर: जो लोग कानपुर (Kanpur) से लखनऊ (Lucknow) जाते थे और लखनऊ से वापस आते थे, वो पिछले कुछ माह से घंटों जाम से जूझ रहे थे. जाम के चलते चौपहिया वाहन से करीब डेढ़ घंटे का सफर ढाई से तीन घंटे में पूरा हो रहा था. अब रविवार रात से इस राजमार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद हो जाएगा और ट्रैफिक डायवर्जन की नई व्यवस्था लागू हो जाएगी.
रात आठ बजे से भारी वाहन जाजमऊ पुल होकर लखनऊ नहीं जा सकेंगे. व्यवस्था में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए स्थानीय थाना क्षेत्र व यातायात विभाग के पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहेंगे. डायवर्जन के दौरान यातायात के सुचारू संचालन को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त धनंजय सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है. वहीं, कानपुर देहात में सीओ सिकंदरा प्रिया सिंह, उन्नाव में सीओ सिटी आशुतोष कुमार और फतेहपुर में सीओ बिंदकी सुशील कुमार को भी यह जिम्मा सौंपा गया है.
ऐसे बदला रूट: भारी वाहनों को नए रूट पर जाने के लिए रास्ते भर संकेतांक भी लगाए गए हैं. हमीरपुर और कानपुर देहात के भोगनीपुर की ओर से आकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर जाने वाले वाहनों को घाटमपुर चौराहा से डायवर्ट करते हुए चौडगरा की ओर भेजा जाएगा. रामादेवी फ्लाईओवर से उन्नाव व लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को भी रामादेवी से डायवर्ट रते हुए चौडगरा भेजा जाएगा, फिर वहां से वाहन लखनऊ जाएंगे.