कानपुर : महानगर के तहसील बिल्हौर में बुधवार को बिजली ट्रांसफार्मर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भयानक थी कि वहां मौजूद लोग अपने वाहनों को छोड़कर वहां से भाग निकले. शुरुआत में लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन बिजली ट्रांसफार्मर होने की वजह से कोई हिम्मत नहीं जुटा सका.
कानपुर : ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग से मची अफरा-तफरी - यूपी न्यूज
कानपुर के तहसील बिल्हौर के ट्रांसफार्मर भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग लगने के कारण क्षेत्र में कई घंटे बिजली की समस्या बनी रही.
महानगर की तहसील बिल्हौर में कोतवाली के पास चौराहे पर एक ट्रांसफार्मर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. लोगों ने पहले केस्को को फोन करके इसकी जानकारी दी. उसके बाद दमकल विभाग को भी सूचना दी. सूचना के बाद दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.आग लगने के कारण क्षेत्र में कई घंटे बिजली की समस्या बनी रही.