कानपुरःकोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश भर में टीकाकरण शुरू हो गया है. कानपुर महानगर में भी कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. वैक्सीनेशन के लिए कानपुर में कई सेंटर बनाए गए हैं. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने की योजना बनाई गई है. इसी कड़ी में रविवार को कानपुर के आईआईटी में बने हेल्थ सेंटर में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ. इस दौरान जिलाधिकारी आलोक तिवारी, सीएमओ और आईआईटी के डायरेक्टर मौजूद रहे.
IIT में कोविड वैक्सीन के लिए कैंप, स्वास्थ्य कर्मियों को टीका - स्वास्थ्य कर्मियों को टीका
कानपुर में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. आईआईटी में बने हेल्थ सेंटर में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया.
स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका
कोरोना गाइडलाइन का किया गया पालन
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आईआईटी के मेडिकल अधिकारी डॉ अनिरुद्ध निगम को पहली वैक्सीन लगाई गई. रविवार को यहां 92 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी अलोक तिवारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा है, कि कोई भी व्यक्ति कोरोना का शिकार न हो. देश का प्रत्येक नागरिक सुरक्षित रहे. इसी क्रम में यह कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं.