उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

HBTU Semester Exam: 24 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, वेबसाइट पर देखें शेड्यूल - hbtu exam form date

आगामी 24 फरवरी से कराई जाएंगी हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विवि (HBTU Semester Exam 2022) की बीटेक, एमटेक, एमसीए और पीएचडी की परीक्षाएं (मिड सेमेस्टर). 21 फरवरी से छात्रों को भरने होंगे परीक्षा फॉर्म. 25 फरवरी है फॉर्म भरने की अंतिम तिथि.

HBTU Semester Exam:
HBTU Semester Exam:

By

Published : Feb 4, 2022, 2:09 PM IST

कानपुर: हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विवि (Harcourt Butler Technical University) की बीटेक, एमटेक, एमसीए और पीएचडी की परीक्षाएं (मिड सेमेस्टर) आगामी 24 फरवरी से कराई जाएंगी. इसका पूरा शेड्यूल प्रशासन द्वारा विवि की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. उक्त पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष की विषम यानि ऑड सेमेस्टर की परीक्षाओं को 4 अप्रैल से कराने का फैसला लिया गया है. विवि में अंतिम वर्ष के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें- 106 बसंत देख चुका महामना का तपोस्थली काशी हिंदू विश्वविद्यालय


दरअसल कुछ दिनों पहले विवि प्रशासन से छात्रों ने कोरोना के बढ़ते (Corona cases in UP) संक्रमण की बात कहकर परीक्षाएं टालने की बात थी. छात्रों और प्रशासनिक अफसरों के बीच इस मामले पर नोंकझोंक भी हुई थी. छात्रों ने विवि कैंपस में धरना-प्रदर्शन भी किया था. विवि प्रशासन ने 24 फरवरी से परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है. सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए 21 फरवरी से छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने होंगे. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 फरवरी है.

26 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रैक्टिकल कराए जाएंगे. विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं चार से 15 अप्रैल तक संचालित होंगी. उसके बाद सम सेमेस्टर की कक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होंगी. अभी तक पिछले सालों में विवि प्रशासन द्वारा अपने स्तर से परीक्षाएं कराई जाती थीं. हालांकि इस सत्र से नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षाएं कराई जाएंगी.

एचबीटीयू के कुलसचिव डॉक्टर नीरज सिंह ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन, यह निर्णय भी जल्द लिया जाएगा. परीक्षाओं को लेकर सारी जानकारी विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. अंतिम वर्ष के सातवें सेमेस्टर की परीक्षाओं का ब्यौरा भी जल्द जारी करेंगे. अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में कैंपस में ही होंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details