कानपुर:कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. हत्या से आक्रोशित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने अब मामले को राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है. इसे लेकर आज कानपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हर्षा के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर आंदोलन किया है.
जानकारी के अनुसार कानपुर के जूही इलाके में आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दक्षिण जिला संयोजक दिलीप सिंह की अगुवाई में पाकिस्तान के आतंकियों का पुतला फूंका. साथ ही हत्याकांड के आरोपियों को शख्त से शख्त सजा देने की मांग की है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हर्षा के हत्यारों के खिलाफ जमकर नारे लगाए.