उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर HBTU का दीक्षा समारोह 24 नवंबर को होगा, 600 छात्रों को मिलेंगी डिग्रियां

By

Published : Oct 28, 2022, 10:57 AM IST

हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) का दीक्षा समारोह 24 नवंबर को आयोजित होगा. इसमें करीब 600 छात्रों को डिग्रियां मिलेंगी.

etv bharat
etv bharat

कानपुर: हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (Kanpur HBTU initiation ceremony) का दीक्षा समारोह 24 नवंबर को कानपुर में आयोजित होगा. इसमें 600 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी जाएंगी. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बीटेक और एमसीए के छात्रों को सम्मानित करेंगी. इसके लिए छात्रों को कोविड-19 की जांच करानी होगी.

कानपुर एचबीटीयू का चौथा दीक्षा समारोह 24 नवंबर (HBTU initiation ceremony held on 24 November) को आयोजित होगा. समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल होंगी. राज्यपाल छात्र-छात्रओं को सम्मानित करेंग और उनका उत्साह बढ़ाएंगी. संस्थान की ओर से छात्र-छात्राओं की सूची तैयार कर ली गई है. वहीं, विवि प्रशासन की ओर से समारोह के दो दिनों पहले ही सभी छात्र-छात्राओं और फैकल्टी की कोरोना जांच कराई जाएगी. इसके लिए कैंपस में कोविड-19 कैंप लगाया जाएगा.
विवि के कुलसचिव डॉ. नीरज सिंह ने बताया कि दीक्षा समारोह में कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल छात्र-छात्राओं को पदक देंगी. विवि परिसर में 22 और 23 नवंबर की सुबह 11.30 बजे से छात्रों की जांच कराई जाएगी. 23 नवंबर को जब रिहर्सल होगा, तब सभी छात्र-छात्राओं को अपनी निर्धारित वेशभूषा (कुर्ता और पायजामा) में आना होगा.


पढ़ें-डीएम की पत्नी पर कार्रवाई को लेकर रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर ने CM से की शिकायत

8 नवंबर से वेबसाइट पर कर सकेंगे पंजीकरण: विवि के कुलसचिव डॉ. नीरज सिंह ने बताया कि जिन छात्रों को समारोह में शामिल होना है. वह 8 से 20 नवंबर तक विवि की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे. इसके साथ ही जिन्होंने अभी तक नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं लिया है या शिक्षण शुल्क जमा नहीं किया है. वह 13 नवंबर तक जमा कर सकते हैं.

विभिन्न पाठ्यक्रमों में बीटेक बायोटेक्नोलॉजी के 19 छात्र, सिविल इंजीनियरिंग के 29 छात्र, केमिकल इंजीनियरिंग के 52 छात्र, कंप्यूटर साइंस के 61 छात्र, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 32 छात्र, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 43 छात्र, फूड टेक्नोलॉजी के 34 छात्र, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के 32 छात्र, लेदर टेक्नोलॉजी के 13 छात्र, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 60 छात्र, ऑयल टेक्नोलाजी के 23 छात्र, प्लास्टिक टेक्नोलॉजी के 26 छात्र, पेंट टेक्नोलॉजी के 31 छात्र, एमसीए द्विवर्षीय कोर्स के 76 छात्र, एमसीए तीन वर्षीय कोर्स के 70 छात्र को डिग्रियां मिलेंगी.

पढ़ें-चंदौली में बिजली के खंभे से टकराई बाइक, तीन लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details