उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: वेतन विसंगति को लेकर HAL के इंजीनियर और कर्मचारी हड़ताल पर

यूपी के कानपुर में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के इंजीनियर और कर्मचारी सोमवार से ही हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

वेतन विसंगति को लेकर एचएएल के इंजीनियर और कर्मचारी हड़ताल पर

By

Published : Oct 15, 2019, 4:01 PM IST

कानपुर:भारत की जल, थल और वायु तीनों सेनाओं के लिए लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर बनाने वाली सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के कर्मचारी सोमवार से ही हड़ताल पर हैं. दरअसल, वेतन विसंगतियों को लेकर एचएएल के हजारों कर्मचारी और इंजीनियर सरकार के खिलाफ विरोध में उतर आए हैं. जब तक इनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता ये कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

वेतन विसंगति को लेकर एचएएल के इंजीनियर और कर्मचारी हड़ताल पर.

इसे भी पढ़ें-लखनऊः रजिस्टर्ड कॉलेज में दाखिले के लिए मेडिकोज का प्रदर्शन

हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के कर्मचारियों ने की हड़ताल
कानपुर डिवीजन के चकेरी एयर फोर्स स्टेशन के अंदर बने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के कर्मचारियों ने हड़ताल की. पूरे मजदूर यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. विरोध कर रहे कर्मचारियों की माने तो वेतन पुनिरीक्षण 2017 की बैंगलौर मुख्यालय में कई स्तर पर वार्ता विफल हो गई थी, जिसको लेकर आल इंडिया एचएएल ट्रेड यूनियन कमेटी के आवाह्न पर हजारों कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. इसके साथ ही सारे सरकारी काम ठप कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details