उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर जू पहुंचा पांच लोगों की जान लेने वाला गुलदार - कानपुर चिड़ियाघर की न्यूज

पांच लोगों की जान लेने वाला गुलदार कानपुर प्राणिउद्यान पहुंच गया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Aug 10, 2023, 10:40 AM IST

कानपुर: पांच लोगों को मौत के घाट उतारने वाला गुलदार अब कानपुर जू पहुंच गया है. बुधवार देर शाम बिजनौर के प्रशासनिक अफसरों ने गुलदार को सुरक्षित रूप से कानपुर जू पहुंचा दिया. फिलहाल कानपुर जू के चिकित्सक नासिर व नितेश कटियार गुलदार की देखरेख कर रहे हैं. वहीं, जब उसे कानपुर जू लाया जा रहा था तो पिंजड़े में बंद होने के चलते उसकी नाक पर चोट लगी थी और घाव हो गया था. जू निदेशक केके सिंह ने बताया, कि फिलहाल गुलदार को जू के अस्पताल में रखा गया है. अचानक स्थान बदलने और उसे बंद रखने से वह परेशान है. हालांकि, प्रशासनिक अफसर व चिकित्सक लगातार उसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

बिजनौर में युवती को बनाया था शिकार: जिस गुलदार को बिजनौर से कानपुर जू लाया गया, उसका आतंक बिजनौर में कई दिनों तक रहा. जू के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि गुलदार का स्वभाव अटैकिंग बिहेवियर वाला होता है. इस तरह के वन्यजीव खुद को पूरी तरह स्वतंत्र रखना चाहते हैं. हालांकि, अगर यह आबादी क्षेत्र में पहुंच जाते हैं तो खुद पर हमला होने के शक में यह आमजन को घायल कर देते हैं. 30 जुलाई को गुलदार ने एक युवती को पहले अपना शिकार बनाया था. उससे पहले 19 अप्रैल को गुलदार ने हमला करते हुए एक 80 साल के वृद्ध की जान ले ली थी. यही नहीं, गुलदार दो बच्चियों व एक बच्चे को भी अपना निशाना बना चुका है जबकि कुछ दिनों पहले वन विभाग के अफसरों ने गुलदार को सादकपुर गांव के एक खेत में पकड़ा था. वह पूरी तरह से वयस्क है. उसकी देखरेख की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details