कानपुर: घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में गुलाबी गैंग की महिलाओं ने तहसील क्षेत्र में हो रही जन समस्याओं के मुद्दे को लेकर प्रशासनिक आलाधिकारियों को अवगत कराते हुए जल्द ही निस्तारण की मांग की. गुलाबी गैंग की महिलाओं ने जन समस्याओं के मुद्दे को लेकर एसडीएम घाटमपुर को राज्यपाल संबंधित ज्ञापन सौंपा. गुलाबी गैंग की तहसील अध्यक्ष प्रभुता सचान ने बताया कि शहर में आए दिन महिलाओं ओर युवतियों के साथ हो रही छेड़खानी और दुष्कर्म जैसी घटनाओं के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को जिन क्षेत्रों में कोचिंग सेंटर हैं वहां पर गश्त करने का काम करना चाहिए, ताकि आपराधिक प्रवत्ति और शोहदों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगाम लगाई जा सके.
कोविड से बचाव के लिए रखें सफाई
गुलाबी गैंग की तहसील अध्यक्ष प्रभुता सचान ने कहा कि इस समय कोरोना जैसी महामारी ने एक बार फिर से दस्तक देना शुरू कर दिया है. जिसके चलते नगर पालिका के आलाधिकारियों ओर कर्मचारियों को क्षेत्र में फैल रही गंदगी को जल्द ही साफ करवाना चाहिए, साथ ही नालियों में भरे हुए पानी वाली जगहों पर छिड़काव की व्यवस्था करवानी चाहिए. ताकि कोविड-19 जैसी महामारी का प्रकोप बढ़ न सके और इससे जल्द ही सभी को निजात मिल सके.
पुलिस का जनता के प्रति रहे सही बर्ताव
तहसील अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस का जनता के प्रति कभी-कभी बर्ताव बहुत ही निंदनीय रहता है. जिसके चलते प्रशासनिक आलाधिकारियों द्वारा दिया हुआ पुलिस मित्र का नारा खोखला नजर आता है. जब जनता पुलिस के पास अपनी फरियाद को लेकर जाती है तो उन्हें कभी-कभी पुलिस की अभद्र भाषा शैली का शिकार होना पड़ता है. जिसके चलते पुलिस अपराध पर नियंत्रण करने में पूर्ण रूप से सफल नहीं हो पाती है. अगर पुलिस प्रशासनिक आलाधिकारियों के केवल इस गुरुमंत्र को ध्यान में रखकर कार्य करेगी, तो महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं और अन्य घटनाओं पर जल्द ही नियंत्रण किया लगा सकेगी.
प्रशासन झोलाछाप डॉक्टरों पर कसे शिकंजा
गुलाबी गैंग की तहसील अध्यक्ष प्रभुता सचान ने बताया कि घाटमपुर में झोलाछाप डाक्टरों का वर्चस्व आए दिन बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते ग्रामीणों को सही इलाज न मिल पाने के कारण उन्हें किसी न किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि विभाग से जुड़े प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले भी इन झोलाछाप डाक्टरों पर अपना शिकंजा कसा हुआ था. बावजूद इसके अभी भी झोलाछाप डाक्टरों के क्लिनिक धड़ल्ले से अपने व्यापार में फलफूल रहे हैं. प्रशासन को जल्द ही इस पर लगाम लगानी चाहिए. ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को सही इलाज मिल सके.