कानपुरः शहर की दो विधानसभाओं के बीच बना गुजैनी-पतरसा पुल पूरी तरह जर्जर हो चुका है. इसके बावजूद ग्रामीण इसे इस्तेमाल करने को मजबूर हैं. 22 साल पहले इस पुल को ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा करके बनवाया था. हर रोज लगभग 20 गांव के लोग इस पुल का इस्तेमाल कर शहर की ओर आवागमन करते हैं. लेकिन, इसकी जर्जर स्थिति के बावजूद लोग इस पुल से गुजरने को मजबूर हैं. पांडव नदी पर बना यह पुल शहर की दो विधानसभाओं के बीच में पड़ता है. इसीलिए जनप्रतिनिधियों को यह समस्या नहीं दिखाई दे रही है. ग्रामीणों ने कई बार सांसद से लेकर विधायक तक इस समस्या के उपाय के लिए गुहार लगाई, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं की गई.
ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास शहर को जोड़ने के लिए यही एक मात्र सहारा है. लोहे के इस पुल को ग्रामीणों और समाज सेवियों ने साल 2006 में बनवाया था. इसके बाद पुल के जर्जर होने की जानकारी कई जनप्रतिनिधियों को दी गयी. लेकिन, किसी ने इस समस्या का समाधान नहीं किया. ग्रामीणों के अनुसार, कानपुर-झांसी रेलवे ट्रैक के किनारे बसे गांव के लोगों को शहर में आने के लिए रेलवे ट्रैक का सहारा लेना पड़ता था. इससे रात के समय और कोहरे में रेलवे ट्रैक पार करते समय ग्रामीण या तो ट्रेन की चपेट में आ जाते थे या फिर पांडु नदी में गिर कर हादसे का शिकार हो जाते थे. आए दिन होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए ग्रामीणों 4 लाख रुपये की लागत से गुजैनी-पतरसा पुल का निर्माण कराया था.