कानपुर:गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई डकैती के मामले में पुलिस की पूछताछ से परेशान होकर सिक्योरिटी गार्ड ने आत्महत्या करने की कोशिश की. अपार्टमेंट में तैनात सिक्योरिटी गार्ड वीरेंद्र कुमार वर्मा ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. मिली जानकारी के अनुसार, सिक्योरिटी गार्ड ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से अपने दोनों हाथों की नस काट ली. जिसके बाद उसने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. नस काटने के बाद गार्ड ने दीवार पर अपने खून से सत्यमेव जयते लिख दिया.
फ्लैट में रहने वाला एक व्यक्ति लेखराम बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौटा, तो उसने सिक्योरिटी गार्ड को आवाज लगाई. लेखराम की आवाज का कोई उत्तर नहीं मिला, तो उसने कुर्सी लगाकर दरवाजे के ऊपर से झांककर देखा. अंदर झांककर देखने पर लेखराम को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद लेखराम ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बेहोशी की हालत में गार्ड को बाहर निकाला. आनन-फानन में पुलिस ने गार्ड को इलाज के लिए रीजेंसी अस्पताल भेजा. अस्पताल में गार्ड वीरेंद्र वर्मा ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. गार्ड ने पुलिस से परेशान होकर हाथ की नस काटने की बात कही.
17 सितंबर को हुई थी अपार्टमेंट में डकैती