उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की पूछताछ से परेशान गार्ड ने हाथों की नस काटी..फिर दीवार पर लिखा 'सत्यमेव जयते'

कानपुर जिले में गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 सितंबर को हुई डकैती के मामले में नया मोड़ आया है. जिस अपार्टमेंट में डकैती हुई थी, उसके गार्ड ने अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की, पूरी खबर पढ़िए..

पुलिस की पूछताछ से परेशान गार्ड ने हाथों की नस काटी
पुलिस की पूछताछ से परेशान गार्ड ने हाथों की नस काटी

By

Published : Sep 23, 2021, 9:59 PM IST

कानपुर:गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई डकैती के मामले में पुलिस की पूछताछ से परेशान होकर सिक्योरिटी गार्ड ने आत्महत्या करने की कोशिश की. अपार्टमेंट में तैनात सिक्योरिटी गार्ड वीरेंद्र कुमार वर्मा ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. मिली जानकारी के अनुसार, सिक्योरिटी गार्ड ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से अपने दोनों हाथों की नस काट ली. जिसके बाद उसने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. नस काटने के बाद गार्ड ने दीवार पर अपने खून से सत्यमेव जयते लिख दिया.

फ्लैट में रहने वाला एक व्यक्ति लेखराम बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौटा, तो उसने सिक्योरिटी गार्ड को आवाज लगाई. लेखराम की आवाज का कोई उत्तर नहीं मिला, तो उसने कुर्सी लगाकर दरवाजे के ऊपर से झांककर देखा. अंदर झांककर देखने पर लेखराम को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद लेखराम ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बेहोशी की हालत में गार्ड को बाहर निकाला. आनन-फानन में पुलिस ने गार्ड को इलाज के लिए रीजेंसी अस्पताल भेजा. अस्पताल में गार्ड वीरेंद्र वर्मा ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. गार्ड ने पुलिस से परेशान होकर हाथ की नस काटने की बात कही.

17 सितंबर को हुई थी अपार्टमेंट में डकैती

कानपुर जिले में गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 सितंबर की देर रात को शिवम एनक्लेव अपार्टमेंट में हथियारों से लैस बदमाशों ने डकैती डाली थी. बदमाश गार्ड व बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपये का सामान चुरा ले गए थे. इस घटना की पुलिस जांच कर रही थी. इसी मामले में पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने गोविंद नगर इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया था. घटना का अनावरण करने के लिए पुलिस ने आरोपियों का स्क्रेच भी जारी किया था.

पुलिस इसी सिलसिले में सिक्योरिटी गार्ड वीरेंद्र कुमार वर्मा से कई बार पूछताछ कर चुकी है. आरोप है कि पुलिस की पूछताछ से परेशान होकर सिक्योरिटी गार्ड ने खुदकुशी करने की कोशिश की है. घटना की जानकारी होने पर एडीसीपी साउथ डॉ. अनिल कुमार और एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे. एडीसीपी ने घायल गार्ड का हाल-चाल जाना.

इसे पढ़ें- ससुराल से विदा कराकर ला रहे युवक की पत्नी बीच रास्ते में प्रेमी संग हुई फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details