कानपुरः बीते दिनों में कानपुर पुलिस ने लगभग 100 अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. इसके बावजूद भी अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. ताजा मामला पनकी थाना क्षेत्र के दादानगर इंडस्ट्रियल क्षेत्र का है.
कानपुर में डकैती के दौरान गार्ड की निर्मम हत्या. रात में बदमाशों ने दादानगर इंडस्ट्रियल क्षेत्र के सुमन प्लास्टिक फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात गार्ड की निर्मम हत्या कर लाखों का सामान लूट ले गए. जब सुबह दूसरा गार्ड ड्यूटी पर आया तब घटना की जानकारी हुई. घटना की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ एसएसपी अनंत देव तिवारी और सीओ गोविंदनगर चक्रेश मिश्र मौके पर पहुंचे.
पढ़ेंः-कानपुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
फैक्ट्री के मालिक की मानें तो फैक्ट्री से नौ लाख रुपये, लैपटॉप, डीवीआर और डीवी चोरी हुआ है. मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि लूट के दौरान हत्या की गई है.
मृतक गार्ड अजय सचान के सिर पर चोट के कई निशान हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि सिर पर किसी धारदार हथियार से वार करके हत्या को अंजाम दिया गया है. चोरी की बात फैक्ट्री मालिक ने बताई है. यदि तहरीर देंगे तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. अभी पुलिस मर्डर की जांच कर रही है.
-चक्रेश मिश्रा, सीओ