उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में कैश वैन में गार्ड से चली गोली, दूसरा गार्ड घायल - हैलट अस्पताल

कानपुर में कैश वैन (cash van in kanpur) के अंदर एक गार्ड से गोली चलने पर दूसरा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका हैलट अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

कानपुर में कैश वैन में गार्ड से चली गोली
कानपुर में कैश वैन में गार्ड से चली गोली

By

Published : Nov 2, 2022, 4:11 PM IST

कानपुरः शहर के काकादेव थाना क्षेत्र (Kakadev police station area) में एक कैश वैन के अंदर अचानक गोली चल गई. गोली चलने की सूचना पर शहर में हड़कंप मच गया. आनन फानन में लोगों ने गोली लगने से घायल गार्ड को हैलट अस्पताल (Hallett Hospital Kanpur) में भर्ती कराया गया. गोली चलने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई.

बता दें कि घटना बुधवार को शहर के काकादेव थाना क्षेत्र की है. वहां एक कैश वैन एटीएम में कैश भरने जा रही थी. कैश वैन में एक इंजीनियर, ड्राइवर और 2 गार्ड समेत 4 लोग मौजूद थे. इस दौरान अचानक गार्ड की लोड लाइसेंसी दुनाली से गोली चल गई. गोली सामने बैठे दूसरे गार्ड को लग गई. इससे गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शहर के हैलट अस्पताल में गार्ड को भर्ती कराया.

इंस्पेक्टर काकादेव (Inspector Kakadev) ने बताया कि एक कैश वैन सर्वोदय नगर के यूनियन बैंक एटीएम (Union Bank ATM) में कैश भरने के लिए बैंक पहुंची थी. अचानक कैश वैन के अंदर बैठे एक गार्ड की लापरवाही से फायर हो गया. इसमें दूसरा गार्ड शेर बहादुर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे हैलट अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. वहां उसका उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें-चौकी इंचार्ज की प्रताड़ना से परेशान दुकानदार ने पिया एसिड, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details