उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर जीटी रोड के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू

कानपुर में जीटी रोड पर बिल्हौर तहसील क्षेत्र के बाइपास का काम गति पकड़ रहा है. प्रथम चरण में पुल, पुलियों का निर्माण, बाइपास स्थल पर भू-परीक्षण सहित दूसरे कई जरूरी कार्य पूरे कराए जा रहे हैं.

etv bharat
जीटी रोड के चौड़ीकरण की कवायद शुरु.

By

Published : Nov 9, 2020, 7:28 AM IST

कानपुर :जनपद के बिल्हौर तहसील क्षेत्र के आधा सैकड़ा गांवों से गुजर रही जीटी रोड के चौड़ीकरण का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो जाने के बाद एनएचआई-91 के इंजीनियरों और तकनीकी विशेषज्ञों ने अब अपना काम तेजी से शुरू कर दिया है. अफसरों के मुताबिक दो महीने के भीतर सड़क चौड़ीकरण का काम धरातल पर दिखाई देने लगेगा.

दरअसल, बिल्हौर तहसील क्षेत्र के अरौल, बिल्हौर, उत्तरीपुरा, शिवराजपुर और चौबेपुर आदि कस्बों से बाइपास निकाला जा रहा है. इसके लिए करीब 400 किसानों की जमीन एनएचआई अधिग्रहीत कर चुकी है. अधिकांश किसानों को मुआवजे का भुगतान भी किया जा चुका है. शिवराजपुर में धमनीनिवादा के आगे जीटी रोड के किनारे यूकेलिप्टस के सैकड़ों पेड़ों की कटान के साथ-साथ चौबेपुर में सड़क किनारे मिट्टी डालकर समतलीकरण भी कराया जा चुका है. ताकि सड़क बनने पर आसानी से काम को पूरा किया जा सके.

एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव गुप्ता ने बताया कि शुरूआती चरण में पुल, पुलियों का निर्माण, बाइपास स्थल पर भू-परीक्षण सहित दूसरे कई जरूरी कार्य पूरे कराए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का काम कराने के लिए सरकारी स्तर पर तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details