कानपुर:अनलॉक के बाद से ही जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैलट हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही लगातार आईसीयू फुल होने की भी समस्या सामने आ रही है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेडिकल कॉलेज ने स्वास्थ्य विभाग से 100 मॉनिटर की मांग की है. इन मॉनिटर के आने के बाद से हैलट में मरीजों को राहत मिलेगी. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर बी कमल का कहना है अभी कोविड और नॉन कोविड कहीं भी बेड की कोई कमी नहीं है. वहीं कोविड में लगे मॉनिटर न नॉन कोविड में यूज किए जा सकते है और न अभी किए जाएंगे. इसके चलते शासन से मॉनिटर आने के बाद मरीजों को राहत मिलेगी.
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को जल्द मिलेंगे 100 मॉनिटर. 100 मॉनिटर का दिया है आर्डरजीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर बी कमल ने बताया कि हमने शासन से 100 मॉनिटर की मांग की थी जो जल्द ही आ जाएंगे, जिससे आईसीयू के फुल होने की समस्या से भी निजात मिलेगा. मॉनिटर आने के बाद कुछ कोविड हॉस्पिटल में भेजे जाएंगे. वहीं बाकी अन्य विभागों में भेजे जाएंगे.
मेडिकल कॉलेज में मरीजों को मिलेगी राहत. कोविड में बचे 50 मरीज, 80 फीसदी फुल जनरल वार्डडॉ. आर बी कमल ने बताया कि अभी कोविड के 50 मरीज भर्ती है और 17 के करीब कोविड मरीज वेंटिलेटर में है. इसी के साथ जनरल वार्ड 80 फीसदी तक फूल चल रहे हैं. इसको देखते हुए मेडिसिन विभाग में दो वार्ड बढ़वाए गए है. ताकि मरीजों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो.
चल रही इमरजेंसी और ओपीडीडॉ. आर बी कमल ने बताया कि लॉक डाउन लगने के बाद से इमरजेंसी चल रही है और उसके बाद सामान्य मरीजों के लिए सेमी इमरजेंसी की शुरुआत की गई. इसी के साथ विगत दिनों में 5 विभागों की ओपीडी खोल दी गई है. इसमें नियमित 50 मरीज देखे जा रहे हैं.
सर्दी में कोविड मरीज बढ़ने की उम्मीदडॉ. आर बी कमल ने बताया कि जैसा सरकार और स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है कि मौसम बदलने के साथ सर्दी में कोविड के मरीज बढ़ने की संभावना है. इसके साथ अभी कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल जैसे है वैसे ही रहेंगे ताकि यदि मरीज बढ़े तो किसी तरह की कोई असुविधा न हो.