उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीएसटी टीम की छापेमारी, बिना कागजात पकड़े गए फर्जी पर्सल

बीते कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर लगातार जीएसटी की चोरी की जा रही है, जिससे राजस्व को एक बड़ा नुकसान हो रहा है. जिसके चलते मंगलवार को जीएसटी की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की.

जीएसटी टीम की छापेमारी.
जीएसटी टीम की छापेमारी.

By

Published : Oct 5, 2021, 6:09 PM IST

कानपुरः महानगर के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर, जीएसटी टीम ने छापा मार टैक्स चोरी के 70 पार्सल पकड़े गए. ज्वाइंट कमिश्नर कमलेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कालिंद्री एक्सप्रेस पर छापा मारा था. बिना बिल पर्चे के होजरी का माल आ रहा था.

बीते कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर लगातार जीएसटी की चोरी की जा रही है, जिससे राजस्व को एक बड़ा नुकसान हो रहा है. जिसके चलते मंगलवार को जीएसटी की टीम ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर कालिंद्री एक्सप्रेस में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान जीएसटी टीम को देख स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया.

जानकारी देते अधिकारी.

छापेमारी करने आई टीम ने बताया कि इस ट्रेन के द्वारा बिना लिखा पढ़ी किए हुए दर्जनों पर्सलों को लाया और ले जाया जा रहा था. ज्वाइंट कमिश्नर कमलेश कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान 70 पार्सल अवैध पकड़े गए हैं, जिन का लेखा-जोखा नहीं दिखाया गया है. वहीं रेलवे कर्मियों का कहना है कि यह सारा माल होजरी का है. जिसे जीएसटी टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- कानपुर तिहरा हत्याकांडः जिन दोस्तों को घर पर ठहराया, उन्होंने ही प्रेमकिशोर, पत्नी और बेटे की जान ले ली

ABOUT THE AUTHOR

...view details