उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कालिंदी एक्सप्रेस में जीएसटी का छापा, टैक्स चोरी कर ले जाया जा रहा माल बरामद - Central Railway Station

सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जीएसटी विभाग की 5 सदस्यीय टीम ने कालिंदी एक्सप्रेस में छापेमारी की. इस दौरान टैक्स चोरी कर ले जाया जा रहा होजरी का माल बरामद किया गया.

etv bharat
कालिंदी एक्सप्रेस में जीएसटी का छापा, टैक्स चोरी कर ले जाया जा रहा माल बरामद

By

Published : Mar 15, 2022, 8:55 PM IST

कानपुर. सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जीएसटी विभाग की 5 सदस्यीय टीम ने कालिंदी एक्सप्रेसट्रेन में छापेमारी की. इस दौरान बिना टैक्स जमा किए ले जाए जा रहे होजरी के 117 कार्टून विभागीय टीम ने जब्त कर दिया.

पहले भी जीएसटी विभाग की टीम ने टैक्स चोरी को लेकर इस तरह की कार्रवाई की है. उसके बाद भी दलालअपने कामों को धड़ेल्ले से अंजाम देते रहे हैं. इससे हर महीने सरकार को लाखों का चुना लगता रहै है. गौरतलब है कि पहले भी बीटीएसटी की टीम ऐसी कार्रवाई कर चुकी है. बताया गया कि मंगलवार को पकड़ा गया सामान जीएसटी चोरी कर ले जाया जा रहा था. पकड़े गए होजरी के कार्टूनों में कुल 37 बड़े नग और 80 छोटे नग हैं.

कालिंदी एक्सप्रेस में जीएसटी का छापा, टैक्स चोरी कर ले जाया जा रहा माल बरामद

इसे भी पढ़ेंःKanpur Raid : पीयूष जैन के बाद मयूर वनस्पति घी के ठिकानों पर छापेमारी, पूछताछ जारी

बताया जाता है कि जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने इसकी सूचना एसीएम आकांक्षा गौतम को दी थी. वहीं, पूरी छापेमारी एसीएम की देखरेख में की गई. एसीएम कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर मौजूद थे. कालिंदी एक्सप्रेसजब प्लेटफार्म पर आई तो छापेमारी की गयी.

एसीएम आकांक्षा गौतम ने बताया कि जिलाधिकारी मैडम की तरफ से सूचना आई थी. इसके बाद छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि पूरा मामला जीएसटी चोरी का है और जीएसटी की टीम इस पर कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details