कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अब GST टीम ने मयूर वनस्पति घी के ठिकानों पर छापेमारी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीयूष जैन कांड के बाद अब कानपुर नगर के फेमस मयूर वनस्पति घी के कई ठिकानों पर DGGI ( Directorate General of GST Intelligence ) की निगरानी में छापेमारी की गई है. छापेमारी देर शाम शुरु हुई. बताया जा रहा की 5 सदस्यीय टीम प्रबंधक से पूछताछ कर रही है.
कानपुर महानगर में कारोबारियों पर जीएसटी की कार्रवाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. जहां सबसे पहले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां से करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं. वहीं अब जीएसटी की टीम ने मयूर वनस्पति के ठिकानों पर छापा मारा है. कल देर रात जीएसटी की टीम मयूर वनस्पति के फैक्ट्री पहुंची और वहां पर छापेमारी की है. साथ ही 5 सदस्य टीम टैक्स चोरी से संबंधित मामले मे पूछताछ कर रही है.