कानपुर : जिले में स्थित कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पार्सल गोदाम में जीएसटी की टीम ने छापेमारी की, जिसमें जीएसटी के अधिकारियों ने गोदाम से 180 बोरे होजरी के और 25 बोरे कंप्यूटर पार्ट्स के बरामद किए. बरामद माल की कीमत बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है, जिसका कोई भी जीएसटी कागज पूरा नहीं था.
कानपुर रेलवे पार्सल गोदाम में पकड़ा गया बिना GST के लाखों का माल - कानपुर न्यूज
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पार्सल गोदाम में जीएसटी की टीम ने छापेमारी की. जीएसटी के अधिकारियों ने गोदाम से 180 बोरे होजरी के और 25 बोरे कंप्यूटर पार्ट्स के बरामद किए.
यह भी पढ़ें-कानपुर की चमड़ा फैक्ट्री में लगी आग
जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई है. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन नंबर 02311 कालका मेल में दिल्ली से होजरी और कंप्यूटर पार्ट्स लदे थे. इनको कानपुर उतारना था. बरामद माल का कोई भी कागज नहीं है. बरामद माल को 205 बोरे और 5 ट्रकों में लादकर जीएसटी ऑफिस ले जाया गया. कार्रवाई के दौरान ज्वाइंट कमिश्नर अधिकारी भी मौजूद रहे. जीएसटी अधिकारियों का मानना है कि बरामद माल की बाजार में लाखों में कीमत होगी, जिसको बिना जीएसटी बिल के दिल्ली से कानपुर लाया गया था.