उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 19 मोबाइल और ज्वेलरी बरामद - कानपुर की खबरें

कानपुर में जीआरपी पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकडे़ गए चोरों से 19 मोबाइल और ज्वेलरी बरामद की है.

etv bharat
शातिर चोर

By

Published : Jun 29, 2022, 8:56 PM IST

कानपुरः सेंट्रल रेलवे स्टेशन और उसके आसपास चोरी करने वाले तीन चोरों को जीआरपी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों शातिर चोर कानपुर शहर के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 19 मोबाइल व ज्वेलरी बरामद की है. पकड़े गए सभी आरोपियों के ऊपर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं.

पढ़ेंः मुजफ्फरनगर के जंगलों में अंतरराज्यीय पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल

कुछ दिन पहले कानपुर सेंट्रल स्टेशन के जनरल टिकट काउंटर पर महिला रेलवे कर्मचारी रुपये की गिनती कर रही थी. वहीं, पास में खड़े एक चोर ने रेलवे महिला कर्मचारी से रुपये पर झपट्टा मारकर वहां से फरार हो गया. इसके बाद से लगातार जीआरपी पुलिस लुटेरे की तलाश में दबिश दे रही थी. जिसके चलते रेलवे पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details