उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

GRP को यात्री के पास से मिले 52 लाख रुपये, नहीं दे पाया सही जानकारी - राजकीय रेलवे पुलिस

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान एक यात्री के पास से 52 लाख रुपये बरामद किये. यात्री बैग में रखकर रुपयों को ले जा रहा था. रुपयों को लेकर जीआरपी के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की, लेकिन वह सही जानकारी नहीं दे पाया.

जीआरपी के अधिकारियों ने यात्री से की पूछताछ.
जीआरपी के अधिकारियों ने यात्री से की पूछताछ.

By

Published : Apr 1, 2021, 8:45 PM IST

कानपुर: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) को बड़ी सफलता हाथ लगी. जीआरपी ने स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके बैग में रखे 52 लाख रुपये बरामद किए. व्यक्ति फतेहपुर का रहने वाला है. चौरी चौरा ट्रेन से कानपुर उतरने के बाद चेकिंग के दौरान जीआरपी ने उसे पकड़ लिया. जब हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो वह रुपयों की सही जानकारी नहीं दे पाया.

जीआरपी के अधिकारियों ने यात्री से की पूछताछ.

दरअसल, गुरुवार को प्लेटफार्म नंबर 9 पर आई चौरी चौरा ट्रेन से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक व्यक्ति उतरा. इस दौरान उक्त व्यक्ति को देखकर स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के जवानों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके पास से 52 लाख रुपये की धनराशि मिली.

इसे भी पढ़ें:-कानपुर में लगी पहली पुलिस कमिश्नरी अदालत, हुई केसों की सुनवाई

जीआरपी के अधिकारियों ने जब व्यक्ति से रुपयों को लेकर पूछताछ की तो वह सही जानकारी नहीं दे पाया. इस दौरान जीआरपी ने इनकम टैक्स और आईबी की टीम को भी सूचित कर दिया. पकड़े गए व्यक्ति का नाम विकास है. वह फतेहपुर का रहने वाला है. विकास पुलिस से झुठ बोल रहा था कि बैग में 20 लाख रुपये हैं. जब चेक किया गया तो बैग से 52 लाख रुपये निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details