कानपुर: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) को बड़ी सफलता हाथ लगी. जीआरपी ने स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके बैग में रखे 52 लाख रुपये बरामद किए. व्यक्ति फतेहपुर का रहने वाला है. चौरी चौरा ट्रेन से कानपुर उतरने के बाद चेकिंग के दौरान जीआरपी ने उसे पकड़ लिया. जब हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो वह रुपयों की सही जानकारी नहीं दे पाया.
दरअसल, गुरुवार को प्लेटफार्म नंबर 9 पर आई चौरी चौरा ट्रेन से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक व्यक्ति उतरा. इस दौरान उक्त व्यक्ति को देखकर स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के जवानों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके पास से 52 लाख रुपये की धनराशि मिली.