उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: जीआरपी ने तीन जहर खुरानों को किया गिरफ्तार, ट्रेन में देते थे वारदात को अंजाम - ट्रेन में जहर खुरान

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जीआरीप ने गुरुवार रात गश्त के दौरान तीन शातिर जहर खुरानों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से भारी मात्रा में नशीला पाउडर और चोरी के आभूषण बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार ये पहले भी जेल जा चुके हैं.

पुलिस
पुलिस

By

Published : Sep 11, 2020, 10:35 PM IST

कानपुर: जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ट्रेनों में जहरखुरानी करने वाले शातिर बदमाशों को कानपुर की जीआरपी पुलिस ने पकड़ा है. इनके पास से नशीला पाउडर और चोरी का सामान बरामद किया है. यह लोग ट्रेनों में चढ़कर लोगों को जहर खिलाकर उनसे उनका सामान लूट लेते थे. पुलिस को कई दिनों से इनके बारे में शिकायतें मिल रही थी और पुलिस कई दिनों से इनकी तलाश में जुटी थी. गुरुवार देर रात पुलिस ने गश्त के दौरान तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

जहर खुरानों को किया गिरफ्तार.

ट्रेनों में आएदिन जहरखुरानी की घटनाएं सामने आती हैं, जिसको देखते हुए जीआरपी थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार देर रात गश्त के दौरान तीन शातिरों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने नशीला पाउडर और लूट और चोरी के आभूषण भी बरामद किए. पकड़े गए अभियुक्त अजय, अमरनाथ और रमन पाल हैं. इनके कब्जे से 6 मोबाइल, चार हजार रुपये नकद, एक मंगलसूत्र और 250 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है. इन्हें जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः-कानपुर: संजीत यादव के बाद एक और अपहरण हत्याकांड, सुनील की अपहरण के बाद हत्या

जीआरपी इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि पुलिस ने 3 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह लोग ट्रेनों में जहरखुरानी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से नशीला पाउडर और चोरी का सामान भी बरामद किया है. पुलिस इन सबको जेल भेज रही है. इसमें से एक बदमाश पहले भी जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details