कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र के नसिरापुर गांव के बाहर बने हरिशंकरी आश्रम मंदिर के संत की पिटाई से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. गांव के प्रधान पर संत की पिटाई का आरोप है. लोगों का कहना है इस संत की आने वाले प्रधान चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की वजह से पिटाई की गई है.
प्रधान ने संत की पिटाई कर किया पुलिस के हवाले
नसिरापुर गांव के बाहर हरिशंकरी आश्रम में हनुमान मंदिर है. यहां अभी कुछ दिनों से श्री श्री एक हजार आठ नाम के नागा त्यागी संत ठहरे हैं. जोकि फिरोजाबाद जिले के बटेसर गांव के रहने वाले ज्योतिष विद्या के ज्ञानी बताए जा रहे हैं. वह मंदिर में पूजा-पाठ के साथ शाम को मंदिर प्रांगड़ में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि संत गांव में किसी के यहां भविष्यवाणी करने गए थे, जहां पहले से ही ग्राम प्रधान विकल कटियार मौजूद थे. उन्होंने इस बार चुनाव में अपने प्रधान बनने के बारे मे संत से पूछा तो संत ने कहा कि इस बार प्रधान के भाग्य में प्रधानी योग्य नहीं हैं. इससे प्रधान आग बबूला हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर संत को गांव से बाहर ले जाकर पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया.
संत ने प्रधान से बताया जान का खतरा
प्रधान की इस करतूत के प्रति लोगों में रोष व्याप्त है. जैसे ही यह खबर गांव में फैली भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर बाबा को लेने थाने पहुंच गए. साथ ही प्रधान के इस कृत्य के बारे में पुलिस को बता संत को अपने साथ ले आए. संत डरा और सहमा हुआ है. उसने प्रशासन से इस ग्राम प्रधान से जान का खतरा बताकर सुरक्षा की मांग की है. जब इस मामले में सीओ बिल्हौर राजेश कुमार से बात की तो उन्होंने जानकारी न होने की बात कही.