कानपुर:कानपुर में स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से शुक्रवार शाम को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई. कानपुर नगर, देहात और उन्नाव में होने वाले इस चुनाव में 2.07449 वोट डाले जाएंगे, जिनके आधार पर स्नातक विधान परिषद का सदस्य चुना जाएगा. इस चुनाव के लिए जहां कुल 252 बूथ बनाए गए हैं, वहीं शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए 19122 मतदाता वोट की चोट करेंगे. वह चुनाव 98 बूथों पर होगा.
कानपुर में 70 हजार मतदाता बढ़े हैं.मतदाता सूची जिलावार निर्वाचन कार्यालय और बूथ पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध करा दी गई है. वहीं, स्नातक और शिक्षक चुनाव के लिए आचार संहिता गुरुवार से ही जारी कर दी गई थी. जिलाधिकारी ने दोनों ही चुनावों को देखते हुए शिविर कार्यालय में अधीनस्थ अफसरों संग बैठक की और सभी से कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराएं. स्नातक चुनाव के लिए कानपुर नगर में 183 बूथ बनाए गए हैं, जबकि शिक्षक एमएलसी के लिए शहर में 63 बूथों पर वोटिंग होगी.