उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के जाम में फंसे गोविंदा, लोगों ने जमकर ली सेल्फी - गोविंदा कानपुर-सागर राजमार्ग

कानपुर के घाटमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर दिल अजीज बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को भी यहां जाम में परेशान होना पड़ा. हालांकि, गोविंदा की एक झलक देखते ही उनके प्रशंसकों की भीड़ वहां उमड़ गई, जो उसकी गाड़ी के आगे आकर खड़े हो गए और देखते ही देखते गोविंदा के साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया.

कानपुर के जाम में फंसे गोविंदा
कानपुर के जाम में फंसे गोविंदा

By

Published : Dec 6, 2021, 12:41 PM IST

कानपुर: कानपुर में यातायात की व्यवस्था को लेकर जहां पुलिस प्रशासन सभी तरह के पैतरे आजमा रहा है, वहीं, घाटमपुर में लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते लोगों को आए दिन भीषण जाम का सामना करना पड़ता है. वहीं, कानपुर के घाटमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर दिल अजीज बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को भी यहां जाम में परेशान होना पड़ा. हालांकि, गोविंदा की एक झलक देखते ही उनके प्रशंसकों की भीड़ वहां उमड़ गई, जो उसकी गाड़ी के आगे आकर खड़े हो गए और देखते ही देखते गोविंदा के साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया.

दरअसल, मध्य प्रदेश के खजुराहो में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए निकले गोविंदा कानपुर-सागर राजमार्ग पर स्थित कानपुर नगर के घाटमपुर कस्बा में जाम में फंस गए. इधर, अपने बीच फिल्म अभिनेता को पाकर लोगों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई. हालांकि, अभिनेता ने भी अपने प्रशंसकों का दिल नहीं तोड़ा. बता दें कि कानपुर के सागर हाईवे पर अक्सर ऐसी स्थिति देखने को मिलती है. जिसके कारण लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है.

कानपुर के जाम में फंसे गोविंदा

इसे भी पढ़ें -दो दिन मिनी PMO बन जाएगा BLW का कमरा नं. 13, जहां रुकेंगे PM मोदी

जानिए क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि कानपुर रोड पर जाम मुख्य चौराहे से शुरू होकर कुष्मांडा देवी मंदिर तक लगा था. वहीं, इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोगों की नजर उस गाड़ी पर पड़ी, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा बैठे थे. इधर, अभिनेता को देखते ही वहां जाम में फंसे लोग झूम उठे और सभी अपने मोबाइल फोन को निकाल अभिनेता के साथ सेल्फी लेने लगे. वहीं, गोविंदा ने भी लोगों का दिल से अभिवादन स्वीकार किया.

कानपुर के जाम में फंसे गोविंदा

गौर हो कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने से राज्य के कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. यह बात रविवार को फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा ने स्वागत करने वाले प्रशंसकों से कही. वह शनिवार देर रात नौबस्ता में एक परिचित के यहां रुके थे. रविवार सुबह वह खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए जाने से पहले अपने प्रशंसकों से मिले.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details