कानपुरः यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को कानपुर के जाजमऊ इलाके में अपनी रोटी अभियान का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने रोटी अभियान की सराहना की, और कहा कि रोटी सबकी जरूरत है. इसको हर लोगों तक पहुंचाना सबसे बड़ी मानवता है. वहीं आनंदीबेन कोरोना से निपटने के लिये जनसहभागिता की अहम भूमिका की बात भी कही.
गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने अपनी रोटी अभियान का किया आगाज - कानपुर का समाचार
उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को कानपुर के जाजमऊ इलाके में अपनी रोटी अभियान का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने गरीबों की सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म बताया.
गवर्नर ने अपनी रोटी अभियान का किया आगाज
अपनी रोटी अभियान से मजदूरों का भरेगा पेट
सोमवार को दीक्षांत समारोह में शामिल होने कानपुर पहुंची गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत जाजमऊ स्थित टेनरी में अपनी रोटी अभियान की शुरूआत की. उन्होंने अपनी रोटी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि टेनरी फैक्ट्रियों में मजदूर दूर-दूर से आकर काम करते हैं. उन्हें भोजन के लिए दूर जाना पड़ता होगा. कई बार बेचारे भूखे पेट ही मजदूरीकरते हैं.इस अभियान से उनको आसानी से भोजन उपलब्ध हो जायेगा.
Last Updated : Mar 23, 2021, 7:44 PM IST