उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CSA विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं राज्यपाल, छात्रों से की किसानों से प्रेरणा लेने की अपील - kanpur latest news

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं. कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने जैविक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया.

दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं राज्यपाल
दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं राज्यपाल

By

Published : Dec 27, 2021, 3:56 PM IST

कानपुर :चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल हुईं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस दौरान छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाया और उन्हें सर्टिफिकेट भी सौंपे. चंद्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल थीं.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वो जैविक खेती की तरफ ज्यादा ध्यान दें. उन्होंने कहा कि आप सभी को कृषि के क्षेत्र में अच्छा रोजगार बनाने का अवसर मिला है. इस बारे में सभी को आगे आना चाहिए और जैविक खेती की तरफ बढ़ना चाहिए.

एक गांव को गोद लेकर जीरो बजट खेती को बढ़ावा देने के लिए भी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किसानों पर आधारित एक किताब सफलता की कहानी, किसानों की जुबानी का विमोचन भी किया. सफलता की कहानी, किसानों की जुबानी किताब में 500 ऐसे किसानों की सफलता की कहानी है, जिन्होंने कृषि को अपना रोजगार बनाया और उसमें उनको केवल मुनाफा ही नहीं हुआ बल्कि उनकी आय भी दोगुनी हो गयी.

इसे भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल के घर पहुंचे सीएम योगी, जाना हालचाल...

राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं से अपील की कि जिनके घरों में खेती होती है, वह अपने घरों की खेती को जैविक रुप से करें. उन्होंने कहा कि गौ आधारित खेती करें, जिससे फसल भी अच्छी होगी और लागत भी कम आएगी. राज्यपाल ने कहा कि आज के समय में सबसे जरूरी है प्रायोगिक जानकारी का होना. इसके लिए किसानों के पास जाना पड़ेगा और हम उनसे खेती के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details