कानपुर:राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में आयोजित शिक्षा मंथन कार्यक्रम में शनिवार को हिस्सा लिया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी विवि के कुलपति, कुलसचिव और अन्य शिक्षक, जो भी इस कार्यक्रम में मौजूद हैं. उनसे मैं बस यही कहना चाहूंगी कि अपने विवि में ऐसे काम करके दिखाइए कि दूसरे राज्यों के विवि से विशेषज्ञ आकर उन्हें देखें. उन कार्यों की सराहना करें और अपने विवि में उनको क्रियान्वित कराएं.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि यहां जो सत्रों में जानकारी दी जाएगी, उसे यहीं भूल जाना है. आप सभी को जमीन पर आकर काम करके दिखाना है. साथ ही इसकी रिपोर्ट भी तैयार करनी है.राज्यपाल ने कहा कि जानकारी मिली है कि कुछ डिग्री कॉलेजों ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) से ग्रेड हासिल करने के लिए आवेदन किया है. जबकि, यह काम इस सत्र से लगभग सभी डिग्री कालेजों को करना है. नैक के साथ ही अब यूपी के सभी राज्य विवि को एनआईआआरएफ रैंकिंग में बेहतर स्थान हासिल करना है. इसके बाद क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में भी अपना स्थान बनाना है. इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा सुधीर एम बोबडे, कुलपति प्रो.विनय पाठक समेत कई अन्य विवि के कुलपति, कुलसचिव आदि उपस्थित थे.
दो दिनों तक विवि में शिक्षा मंथन: छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में शनिवार और रविवार को दो दिनों तक शिक्षा मंथन कार्यक्रम अलग-अलग सत्रों में आयोजित होगा. इसमें दिल्ली विवि, पंजाब समेत अन्य राज्यों के विवि से आए विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर संवाद करेंगे. शिक्षा मंथन कार्यक्रम में नैक ग्रेडिंग, क्यू एस वर्ल्ड रैंकिंग, एनआईआरएफ रैंकिंग समेत तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी.