कानपुरःशाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में बुधवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री नीलीमा कटियार, वि.वि कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया.
दीक्षांत समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बेटियां आज बेटों से आगे निकल चुकी हैं और वे उच्च शिक्षा की ओर बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि छात्राओं के पढ़ने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा.
राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा वही है, जिसके द्वारा मनुष्य अपने पैरों पर खड़ा हो सके. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 से विद्यार्थी रोजगार के लिए सक्षम होने के साथ ही उसके चरित्र का भी निर्माण होगा. राज्यपाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी अपने यहां सभी छात्राओं के ब्लड टेस्ट करवाएं, जिससे उनके भीतर हो रही बीमारियों का पता समय रहते चल सके.