कानपुर: प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही से सरकार की योजनाएं धरातल पर नहीं पहुंच पा रही हैं. मामला जनपद के शिवराजपुर डुडवा जमौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है.
कानपुर: स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही, कूड़े में जल रहीं दवाइयां - kanpur latest news
कानपुर में सरकारी दवाओं को कूड़े के ढेर में रखकर जलाए जाने का मामला सामने आया है. खबर फैलने के साथ महकमे में हड़कंप मच गया. मामले पर उच्चाधिकारियों का कहना है कि यह सभी दवाइयां एक्सपायरी थीं, इसलिए ऐसा किया गया.
आरोप है कि शिवराजपुर डुडवा जमौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जो दवाएं मरीजों तक पहुंचनी चाहिए थी, वह बड़ी मात्रा में कूड़े की ढेर में फेंक आग के हवाले कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. विभाग में मामले की जानकारी होते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.
मामले पर चिकित्सा अधीक्षक शिवराजपुर अनुज दीक्षित का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. कर्मचारियों ने अवगत कराया है कि कुछ दवाएं व सिरप एक्सपायर थीं. इसमें सिरप दबने के कारण लीकेज कर रही थी, जिन्हें आग के हवाले कर दिया गया. यदि आगे इस तरह का मामला होगा तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.