लखनऊ: आगरा और मेरठ में स्थिति काबू में आने के बाद प्रदेश सरकार ने लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर और झांसी जैसे जिलों में कांटैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया है. इसके अलावा कंटेनमेंट क्षेत्र में सभी लोगों के एंटीजन टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में अब कांटैक्ट ट्रेसिंग पर जोर, एंटीजन टेस्ट कराने के निर्देश
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए अब कांटैक्ट ट्रेसिंग पर जोर देने की बात कही जा रही है. आगरा और मेरठ में भी कांटैक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से ही कोरोना संक्रमण पर लगाम लग पाई थी.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अनलॉक के एक महीने के दौरान आठ गुना तेजी से कोरोना संक्रमण फैलने से स्वास्थ्य विभाग चिंता में है. 15 दिन पहले तक आगरा, मेरठ और नोएडा में कोरोना संक्रमितों की तादाद बहुत तेजी से बढ़ रही थी. आगरा में कोरोना संक्रमित 97 लोगों की मौत हो चुकी थी लेकिन अब वहां 194 एक्टिव मरीज ही रह गए हैं. प्रतिदिन आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 से 20 के बीच है.
मेरठ में भी हालात तेजी से सुधार रहे हैं. मेरठ में एक समय में 1961 संक्रमित मरीज पाए गये थे और 102 मरीजों की मौत हो चुकी थी. लेकिन अब केवल 364 मामले सक्रिय बचे हैं. इसके बाद अब यही फॉर्मूला उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर और झांसी में भी लागू करने का मन बनाया है.