कानपुर: एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है तो वहीं दूसरी तरफ कानपुर पुलिस खुद दबंगों के साथ मिलकर अवैध निर्माण करवाने में जुटी हुई है. शायद मुख्यमंत्री के आदेशों की कानपुर पुलिस को कोई जानकारी नहीं है.
दरअसल, जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा चौकी क्षेत्र अंतर्गत छोटी मस्जिद के पास जाहिद अली उर्फ गोपे के मकान पर हिस्ट्रीशीटर इरशाद उर्फ भइया चीटर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण करा रहा है. यही नहीं जूही थाना पुलिस निर्माणाधीन मकान के पास बैठकर खुद हिस्ट्रीशीटर का साथ देने में लगी हुई है. बता दें कि हिस्ट्रीशीटर इरशाद उर्फ भइया चीटर पर कई मुकदमे दर्ज हैं.