कानपुर:जिले में स्कार्पियो सवार दो गुंडों की गुंडई का मामला सामने आया है. कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद के चलते स्कोर्पियो में सवार गुंडों ने साइकिल सवार दो युवकों को बेरहमी से पीटा. गुंडों ने पीट-पीटकर दोनों युवकों के सिर फोड़ दिए. इस घटना से वहां मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई और स्कार्पियो कार पर पत्थरबाजी शुरु कर दी. पब्लिक का आक्रोश देख स्कार्पियो सवार भाग खड़े हुए. इस मामले में फिलहाल थानाध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
मामला गोविंदनगर थाना क्षेत्र के चियर्स बार के सामने का है. देर रात नशे में धूत गुंडों की गुंडई देखने को मिली. रविवार (12जून) की रात में स्कार्पियो में सवार गुंडे नशे की हालत में चेयर्स बीयर बार के सामने खुली बीयर और शराब की दुकानों पर पहुंचे. उनकी स्कॉर्पियो के बगल में ही एक साइकिल सवार ने अपनी साइकिल खड़ी कर दी. इस बात पर स्कार्पियो सवार गुंडे आग बबूला हो गए. स्कार्पियो सवार गुंडों ने साइकिल सवार दो युवकों की जमकर पीटाई कर दी.