उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: दबंगों ने महिलाओं पर लाठी-डंडे से किया हमला - दो पक्षों में मारपीट

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के कल्याणपुर में कुछ दबंग मिलकर एक युवक को बुरी तरह से पीट रहे थे. वहीं इसका विरोध करने पर उन्होंने महिलाओं को भी पीटना शुरू कर दिया. फिलहाल दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

दबंगों ने महिलाओं के साथ की मारपीट.

By

Published : Oct 10, 2019, 3:31 PM IST

कानपुर: जिले के कल्याणपुर इलाके में कुछ दबंगों की मारपीट का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ लोग एक युवक को पीट रहे थे. वहीं इसका विरोध करने पर उन्होंने महिलाओं तक को नहीं छोड़ा और उनपर भी लाठियां भांजनी शुरू कर दी. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

दबंगों ने महिलाओं के साथ की मारपीट.

कल्याणपुर के शिवपुरी इलाके में दबंगों ने क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने के लिए मारपीट की है. दबंगों ने मारपीट के दौरान महिलाओं को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी लाठियों से मारा. दबंगों की पूरी करतूत कैमरे में कैद हो गई. स्थानीय निवासी सुरेंद्र निगम ने बताया कि उनका बेटा शाम को घर से काम पर जा रहा था. तभी इलाके के दबंग राहुल ने गाली-गलौज शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें-पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर पर बोले अखिलेश यादव, कहा- पुलिस ने की हत्या

इसका विरोध करने पर दबंग राहुल और उसके साथियों ने उनके बेटे को जमकर मारा. वहीं बीच-बचाव करने आए क्षेत्र के लोगों को भी दबंगों ने नहीं बख्शा और जमकर लाठियों से पीटा. पीड़ित ने कल्याणपुर थाने में शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पूरे मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर बाकी आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details