कानपुर: दबंगों ने जलपान गृह के दिव्यांग कर्मचारी को जमकर पीटा, देखती रही पुलिस - उत्तर प्रदेश समाचार
कानपुर में जलपान गृह के दो कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान दबंगों ने जलपान गृह में काम करने वाले दिव्यांग कर्मचारी की पिटाई कर दी. घटना में दिव्यांग कर्मचारी घायल हो गया है.
![कानपुर: दबंगों ने जलपान गृह के दिव्यांग कर्मचारी को जमकर पीटा, देखती रही पुलिस goons beat a disabled employee](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8964738-726-8964738-1601265125601.jpg)
कानपुर:जिले में मामूली बात को लेकर जलपान गृह के दो कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने जलपान गृह में काम करने वाले दिव्यांग कर्मचारी की पिटाई कर दी. दिव्यांग कर्मचारी के सिर में गहरी चोट है. बताया जाता है कि घटना के दौरान पुलिस मौजूद थी, इसके बावजूद दबंगों ने पुलिस के सामने ही कर्मचारी की पिटाई कर दी.
कर्नलगंज थाना क्षेत्र में एक जलपान गृह में मामूली विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक दिव्यांग कर्मचारी के साथ मारपीट की. खास बात यह रही कि पुलिस के सामने ही दिव्यांग पिटता रहा और पुलिस तमाशबीन बनकर देखती रही. घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. दिव्यांग को बुरी तरह पिटा गया है, जिससे उसका सिर फट गया. पीड़ित का आरोप है कि बिना किसी वजह के पुलिस उसे सुबह से ही थाने में बिठाई हुई है, जबकि उसकी कोई गलती भी नहीं है.