उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: गूगल गोल्डन बाबा को मिली जान से मारने की धमकी - गूगल गोल्डेन बाबा कानपुर

यूपी के कानपुर में गूगल गोल्डेन बाबा के नाम से मशहूर मनोज सेंगर को फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी है. फोन के द्वारा उनसे 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है.

etv bharat
गूगल गोल्डन बाबा

By

Published : Mar 6, 2020, 8:16 PM IST

कानपुर:जनपद में गूगल गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर मनोज सेंगर को जान से मारने की धमकी मिली है. गोल्डन बाबा ने इस मामले में एसपी क्राइम राजेश यादव से शिकायत की है कि उनसे 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. गोल्डन बाबा के अनुसार उन्हें विदेश के नंबर से कॉल की गई, जिसमें फिरौती की मांग की गई. ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.

गूगल गोल्डन बाबा को मिली जान से मारने की धमकी.

पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
गूगल गोल्डन बाबा को तीन बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है और एक बार दिल्ली के एक नामी गैंग ने उनके साथ लूट करने की भी कोशिश की थी.

पहनते हैं 2 किलो से ज्यादा सोना
गूगल गोल्डन बाबा यानी कि मनोज सेंगर पिछले 10 वर्षों से हमेशा 2 किलो से ज्यादा सोना पहनते आ रहे हैं, इसीलिए उनका नाम गूगल गोल्डन बाबा भी पड़ा है. सोने की वजह से उन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुकी है. इसके बावजूद उन्होंने सोना पहनना नहीं छोड़ा.

इसे भी पढ़ें -आगरा: बारात आई तो उठेगी दूल्हे की अर्थी, सिरफिरे ने रुकवा दी बारात

मामले को संज्ञान लेते हुए यह जांच सीओ कल्याणपुर को देते हुए एक टीम गठित कर दी है और जिस नंबर से धमकी आई है, उस नंबर को ट्रेस करने के लिए क्राइम ब्रांच को लगा दिया है.
- राजेश कुमार यादव, एसपी क्राइम

ABOUT THE AUTHOR

...view details