कानपुर : ठंड की शुरुआत होते ही चोर से सक्रीय हो गए हैं. चोरों ने घाटमपुर कोतवाली के कानपुर-हमीरपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की कीमत का माल पार कर दिया. ज्वेलर्स की दुकान से नकदी समेत लगभग 20 लाख के जेवरात होने की बात कही जा रही है. ज्वेलर्स की दुकान घाटमपुर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर ही है. घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है.
घाटमपुर नगर (Ghatampur Nagar) के रहने वाले सेठ गोविंद स्वरूप की कानपुर हमीरपुर रोड सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटमपुर चौराहे के पास गोविंद एंड संस (Govind And Sons) नाम से सर्राफा की दुकान है. बीती देर रात चोरों ने छत के रास्ते से दाखिल होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान मालिक गोविंद ने बताया कि रविवार देर रात छत के रास्ते से दाखिल हुए चोरों ने दुकान में रखी नकदी समेत लगभग लाखों के जेवरात चोरी कर लिए हैं. चोर दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा कर ले गए है.