कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत जरौली में शादी से इनकार करने पर एक युवती अपने परिजनों के साथ अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. जहां प्रेमी के घर में प्रेमिका ने जमकर पथराव किया. वहीं प्रेमी दीपक और प्रेमिका के घरवालों से आपस में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. शादी से मुकरने पर परिजनों समेत प्रेमी के घर प्रेमिका पहुंची थी.
प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा
एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि प्रेमी दीपक और उसकी प्रेमिका का कई सालों से प्रेम संबंध था. जिसके चलते दीपक प्रेमिका को शादी का झांसा देकर कई सालों तक घुमाता फिराता रहा. वहीं प्रेमिका दीपक से शादी करना चाहती थी. लेकिन दीपक कई बार किसी न किसी बहाने से हमेशा शादी की बात टाल जाता था. प्रेमिका के काफी बार कहने के बाद दीपक ने उससे शादी के लिए हां कर दी, जिसके बाद दीपक ने प्रेमिका को इंगेजमेंट के लिए तारीख तय कर दी. प्रेमिका अपने परिजनों सहित 15 सितंबर को बताए हुए स्थान पर पहुंची. जहां प्रेमी दीपक की तरफ से वहां कोई भी मौजूद नहीं था.