कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक चौराहे पर भाजपा के बिल्हौर विधायक भगवती प्रसाद सागर के पतंजलि आयुर्वेदिक स्टोर में चोरी करते एक युवती पकड़ी गई. वहीं उसकी साथी मौके से भागने में कामयाब रही. युवती द्वारा चोरी करने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
- चोरी का मामला शास्त्री चौक के पास भाजपा विधायक के पतंजलि आयुर्वेदिक स्टोर का है.
- अनुराग इंटर प्राइजेज फर्म के नाम से पंजीकृत एक मेगा स्टोर है.
- जहां दो युवतियां खरीदारी के लिए स्टोर में आईं थी.
- सामान देखने के बाद बिना कुछ खरीदे एक-एक करके बाहर निकलने लगीं.
- एक युवती के कपड़े और हावभाव से स्टोर कर्मियों को शक हुआ तो महिला कर्मचारियों को इशारा कर पकड़ने को कहा.