उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में शोहदों के हौसले बुलंद, सरेराह छात्रा से की छेड़छाड़ और मारपीट - कानपुर क्राइम खबर

यूपी के कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में शोहदों ने परीक्षा देने जा रही छात्रा से बीच सड़क पर छेड़खानी की और विरोध करने पर उसकी पिटाई भी कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस छात्रा को अस्पताल ले गई. जहां उसको प्राथमिक इलाज दिया गया. वहीं इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कानपुर में छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट
कानपुर में छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट

By

Published : Sep 25, 2020, 6:40 AM IST

कानपुर: महानगर में शोहदों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला महानगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र का है. जहां परीक्षा देने जा रही छात्रा से बीच सड़क पर शोहदों ने छेड़खानी की और छात्रा के विरोध करने पर उसकी पिटाई भी कर दी.

कानपुर में शोहदों के हौसले बुलंद हैं. उनको ना तो पुलिस का भय है न ही पब्लिक का, इसीलिए सरेराह पेपर देने जा रही छात्रा के छेड़छाड़ का विरोध करने पर शोहदों ने छात्रा से मारपीट की. इतना ही नहीं छात्रा के चोटे भी आईं, जिसके बाद उसे प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

कानपुर में छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट

आपको बता दें कि छात्रा की चीख-पुकार सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को अस्पताल ले गई. जहां उसको प्राथमिक इलाज दिया गया. यह पूरी घटना नौबस्ता बंबा की है. आए दिन कानपुर महानगर में छेड़खानी की घटनाएं सामने आ रही हैं.

मामले में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी गल्ला मण्डी समिति और बीट आरक्षी थाना नौबस्ता को लापरवाही वरतने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. लड़की से तहरीर लेकर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. प्रकरण में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और उनेक कब्जे से बाइक बरामद कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details