उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सवालों के घेरे में कानपुर पुलिस की कार्यप्रणाली, छात्रा ने लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. ताजा मामला काकादेव थाना क्षेत्र का है, जहां एक छात्रा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा ने आरोप लगाया कि जब वह छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो तत्कालीन थानाध्यक्ष ने उससे अभद्र भाषा में बात की.

kakadev police station kanpur
छात्रा ने कानपुर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप लगाए.

By

Published : Sep 5, 2020, 7:05 PM IST

कानपुर: काकादेव थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का आरोप है कि छेड़छाड़ की शिकायत करने पर तत्कालीन थाना प्रभारी ने उससे अभद्र भाषा का प्रयोग किया. पीड़ित छात्रा ने आलाधिकरियों से मामले की शिकायत की है.

जानकारी देते एसपी पश्चिम.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • सवालों के घेरे में कानपुर पुलिस की कार्यप्रणाली.
  • 50 दिन से थाने से लेकर एसएसपी कार्यालय तक का चक्कर काट रही पीड़िता.
  • पीड़ित छात्रा से दो बार रेप का प्रयास कर चुका है दबंग.
  • एसपी ने मामले की जांच के दिए आदेश.

नाबालिग छात्रा 50 दिन से थाने से लेकर एसएसपी कार्यालय के चक्कर लगा रही है. आरोप है कि दबंग युवक दो बार घर में घुसकर छात्रा से रेप का प्रयास कर चुका है. आरोप यह भी है कि छात्रा अपने साथ हुई घटना की शिकायत करने गई तो तत्कालीन थानेदार कौशल किशोर दीक्षित ने उससे आपत्तिजनक बातें कही. पीड़िता की इन शिकायतों पर अब एसपी ने खुद जांच के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:कानपुर: नशे में धुत सिपाही ने रिक्शा चालक को पीटा

आरोप है कि 15 जुलाई को काकादेव इलाके का दबंग गुंडा शनि ने घर में घुसकर छात्रा से रेप करने की कोशिश की. उसके कपडे फाड़कर दारू से नहला दिया. पीड़िता के शोर मचाने पर दबंग गुंडे ने बाल घसीटकर उसे मारा पीटा. इतना सब होने के बावजूद पुलिस ने न तो पीड़िता की एफआईआर लिखी और न ही आरोपी को पकड़ा. सिर्फ मारपीट की हल्की धाराओं में केस दर्ज करके मामला ठंडा कर दिया.

इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है. मामले में एसएचओ को यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

-अनिल कुमार, एसपी पश्चिम

ABOUT THE AUTHOR

...view details