कानपुर: मिशन शक्ति के तहत सोमवार को 12वीं की छात्रा को एक दिन के लिए बिठूर थाना का प्रभारी बनाया गया. छात्रा ने कुर्सी संभालते ही पूरे थाने का निरीक्षण कर महिलाओं की फरियाद सुन निराकरण के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग की.
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बुके देकर किया स्वागत
बिठूर निवासी आयुषी शुक्ला कक्षा 12 की छात्रा हैं. सोमवार को मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से छात्रा आयुषी शुक्ला को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया. थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने छात्रा का बुके देकर स्वागत किया.
वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात का पाठ
इस दौरान कुछ महिलाएं अपनी समस्या लेकर थाना बिठूर पहुंचीं. यहां आयुषी ने उनकी बात सुनकर निराकरण के निर्देश चौकी इंचार्ज को दिए. थाने का निरीक्षण कर महिला हेल्प डेस्क कार्यालय व अन्य कार्यालय को देखा. पुलिस के कामकाज का तरीका भी जाना. इसके बाद सड़क पर पहुंचकर वाहन चालकों को यातायात का पाठ पढ़ाया. सड़क पर बिना मास्क निकले वाहन चालकों के चालान भी काटे. साथ ही, दुकानों के बाहर खड़ी बाइकों को हटवाकर चालान कराएं.
प्रभारी निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने छात्रा को कई बारीकियों से अवगत कराया. छात्रा आयुषी शुक्ला ने बताया कि उनका सपना आईपीएस अधिकारी बनने का है. उन्होंने बताया कि थाना बिठूर की कुर्सी संभालने के बाद उनको अच्छा महसूस हो रहा है. वह आगे पुलिस अधिकारी बनकर लोगों की सेवा करेगीं.