उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: शादी के एक दिन पहले हुई युवती की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - यूपी क्राइम

कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में शादी से एक दिन पहले युवती की हत्या कर दी गई. युवत की हत्या कर हत्यारे से शव को सड़क के किनारे फेंक दिया था. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करती पुलिस

By

Published : Apr 17, 2019, 2:54 PM IST

कानपुर: बिठूर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब शादी से एक दिन पहले युवती की हत्या कर दी गई. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. राहगीरों ने सड़क किनारे युवती का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

दरअसल बिठूर थाना क्षेत्र के नारायण इलाके में बुधवार सुबह-सुबह युवती का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवती की हत्या की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. हत्यारे ने युवती की पहचान मिटाने के लिए हत्या के बाद ईंट से उसका चेहरा बिगाड़ दिया था. सुबह घटनास्थल के पास से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर जांच-पड़ताल की और युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या की जांच-पड़ताल में जुटी है.

मृतका की शिनाख्त नारामऊ निवासी राकेश गौतम की पुत्री अन्नपूर्णा के रूप में हुई है. अन्नपूर्णा की शादी पास के ही कसौली वाली गांव में तय हुई थी और गुरुवार को उसकी बारात आनी थी. वहीं बारात आने के ठीक एक दिन पहले ही बेरहमी से अन्नपूर्णा की हत्या कर दी गई. घटना के बाद मृतका के परिवार में खुशियों की जगह मातम छा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details