कानपुर: प्रेमी संग गई युवती निकली कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - कानपुर खबर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रेमी के संग गई युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. युवती की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद कल्याणपुर थाने में हड़कंप मच गया. कल्याणपुर थाने के इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि अब युवती के प्रेमी समेत उन्हें पकड़ने आगरा गई पुलिस टीम की भी कोरोना जांच कराई जाएगी.
कानपुर: जिले के रावतपुर गांव से प्रेमी संग गई युवती में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद कल्याणपुर थाने में हड़कंप मच गया. दरअसल गत 7 जुलाई को युवती प्रेमी संग चली गई थी, जिसके बाद पुलिस युवती और उसके प्रेमी को आगरा से पकड़कर कल्याणपुर थाने लाई थी. गुरुवार दोपहर युवती को नारी निकेतन भेजने से पहले कोरोना की जांच के लिए उसे कल्याणपुर सीएचसी भेजा गया, जहां वह पॉजिटिव निकली. वहीं इसके बाद पूरे थाने को सैनिटाइज किया गया.
रावतपुर गांव निवासी एक प्राइवेट कर्मी की बेटी गत 7 जुलाई को अपने प्रेमी के संग चली गई थी. युवती की मां ने कल्याणपुर थाने में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस युवती और उसके प्रेमी की तलाश में जुट गई थी. पुलिस को युवती की लोकेशन आगरा में मिली, जिस पर रावतपुर चौकी के दरोगा छत्रपाल दो अन्य महिला पुलिसकर्मियों के साथ युवती और उसके प्रेमी को आगरा से पकड़कर कल्याणपुर थाने ले आए.
गुरुवार दोपहर युवती को नारी निकेतन भेजने से पहले कोरोना की जांच के लिए कल्याणपुर सीएचसी भेजा गया, जहां वह कोरोना पॉजिटिव निकली. उधर, युवती के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी होते ही कल्याणपुर थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आनन-फानन में लॉकअप में बंद युवती के प्रेमी को बाकी के बंदियों से अलग कराया. इसके बाद पूरे थाने को सैनिटाइज किया गया. कल्याणपुर थाने के इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि अब युवती के प्रेमी समेत उन्हें पकड़ने आगरा गई पुलिस टीम की भी कोरोना जांच कराई जाएगी.